With the increasing speed of corona virus infection, its new symptoms are also coming out. Till now, physical changes such as fever, difficulty in breathing, dry cough and tiredness were considered to be symptoms of corona virus. But the Center for Disease Control and Prevention, a US medical institution working on corona infection, has considered three new physical symptoms as a possible sign of the Corana virus
कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के साथ उसके नए लक्षण भी सामने आ रहे हैं. अबतक अमूमन बुखार, सांस लेने में परेशानी, सूखी खांसी और थकावट जैसे शारीरिक बदलावों को ही कोरोना वायरस का लक्षण माना जाता था. लेकिन कोरोना संक्रमण पर काम कर रही अमेरिका की मेडिकल संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने तीन नए शारीरिक लक्षणों को कोराना वायरस का संभावित संकेत माना है.
#coronaVirus #Coronavirusnewsymptom #Cononavirussymptom